UP Election 2022 : कर्वी के लोगों ने इलाके में चिकित्सा व्यवस्था को पंगु बता दिया!
15:18
UP Election 2022 : कर्वी के लोगों ने इलाके में चिकित्सा व्यवस्था को पंगु बता दिया!
Uttar Pradesh के Chitrakoot District के अंतर्गत Karwi Assembly Seat आती है. चित्रकूट जिला मंदाकिनी नदी के किनारे बसा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अपने वनवास के 14 वर्षों में से 11 वर्ष का चित्रकूट में ही बिताए थे. इसके अलावा चित्रकूट डकैतों के कारण भी काफू मशहूर हुआ करता था. चित्रकूट की कर्वी विधानसभा सीट पर 2017 में BJP ने कब्जा किया. भाजपा के Chandrika Prasad Upadhyay यहां से जीतकर विधायक बने. भाजपा ने 2022 के लिए भी चंद्रिका प्रसाद पर ही दांव लगाया है. लेकिन चुनाव में इस बार भाजपा और SP में से किसका पलड़ा भारी रहता है. यह तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा. सियासी दलों ने कर्वी विधानसभा सीट पर जीत के लिए कमर कस ली है. इस बार कर्वी विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा. इसी चुनावी समर के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम कर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी Assembly Election और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.