Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Akhilesh ने Ghosi से Yogi के मंत्री को उतार कर चली कौन सी सियासी चाल?
UP Election 2022 : Akhilesh ने Ghosi से Yogi के मंत्री को उतार कर चली कौन सी सियासी चाल?
19:36

UP Election 2022 : Akhilesh ने Ghosi से Yogi के मंत्री को उतार कर चली कौन सी सियासी चाल?

Ghosi Assembly Seat Uttar Pradesh के Mau District के अंतर्गत आती है. घोसी विधानसभा क्षेत्र में चार लाख से अधिक मतदाता हैं. जिनमें अनुसूचित जाति के मतदाता सबसे अधिक हैं. 2017 के Assembly Election में BJP की टिकट पर Fagu Chauhan ने चुनाव लड़ा और विजयी हुए. उन्होंने चुनाव में Mukhtar Ansari के बेटे Abbas Ansari को हराया था. लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें राज्यपाल बना दिया. जिसके बाद 2019 में इस सीट पर उपचुनाव हुए. जिसमें भाजपा के ही Vijay Kumar Rajbhar ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार विजय राजभर को चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं SP ने Yogi सरकार में मंत्री रहे Dara Singh Chauhan को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है. इस बार घोसी विधानसभा सीट पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता कि पार्टी के उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताएगी. इसका जायजा लेने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचा. जहां पहुंचकर वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की.

Latest Podcast

Advertisement