UP Election 2022 : एत्मादपुर के बुजुर्ग की बात सुन तालियां क्यों पीटने लगे लोग? | EP. 158
13:13
UP Election 2022 : एत्मादपुर के बुजुर्ग की बात सुन तालियां क्यों पीटने लगे लोग? | EP. 158
Uttar Pradesh के Agra की एत्मादपुर विधानसभा सीट पर इस त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले नेताओं के बीच भगदड़ मची हुई है. सभी दल जीत के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गए हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में आगरा की एत्मादपुर सीट पर पहली बार BJP का कमल खिला था. BJP के रामप्रताप सिंह चौहान ने इस सीट पर 47 हजार (47,000) से भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इससे पहले इस सीट पर BSP सबसे अधिक 3 बार जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं SP और Congress ने भी एक-एक बार इस सीट पर कब्जा किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी दल एत्मादपुर विधानसभा सीट पर सियासी दलों के नेता लगातार जनता से जनंसपर्क कर अपना वर्चस्व बना रहे हैं. एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय और एससी (SC) समाज का वोटर सबसे बड़ी संख्या में हैं. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है ' की टीम की एत्मादपुर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.