Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Domariyaganj के विधायक और BJP उम्मीदवार Raghavendra Pratap Singh पर क्यों लगा बैन?
UP Election 2022 : Domariyaganj के विधायक और BJP उम्मीदवार Raghavendra Pratap Singh पर क्यों लगा बैन?
16:19

UP Election 2022 : Domariyaganj के विधायक और BJP उम्मीदवार Raghavendra Pratap Singh पर क्यों लगा बैन?

Siddharthnagar के Dumariaganj Assembly seat से 2017 में BJP के Raghavendra Pratap Singh चुनाव जीते थे. 2017 में कांटे की टक्कर थी. BSP उम्मीदवार Sayyida Khatoon से राघवेंद्र प्रताप सिंह मात्र 171 वोट से जीते थे. इस बार भी बीजेपी के टिकट पर राघवेंद्र प्रताप चुनाव लड़ रहे हैं. सांप्रदायिक टिप्पणी की वजह से राघवेंद्र प्रताप इस वक्त सुर्खियों में आ गये हैं. चुनाव आयोग इसका संज्ञान भी ले चुका है. हालांकि बीजेपी उम्मीदवार विरोधियों पर साजिश का आरोप लगा रहै हैं. वहीं यहां की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो 1967 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा में कुल करीब चार लाख मतदाता हैं. सामान्य वर्ग के साथ एससी-एसटी वर्ग के मतदाता भी इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2022 में यहां की जनता फिर से राघेंद्र प्रताप को विधानसभा भेजती है या कोई और उम्मीदवार यहां की जनता के मन में बसा है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम डुमरियागंज विधानसभा पहुंची थी. जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए.

Latest Podcast

Advertisement