उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक उठापटक जारी है और इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाने पर सहमति बन गई है. योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर अवध क्षेत्र की तमाम विधान सभा सीटों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा और यह BJP के लिए फायदेमंद होगा. अवध क्षेत्र में Gonda, Balrampur, Bahraich, Barabanki, Ayodhya, Sant Kabir Nagar, Kushinagar शामिल हैं. अगर सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो इसका प्रभाव इन सभी जिलों में भी होगा.