Gorakhpur शहर में एक ऐसा मंदिर है जहां लोगों की बीमारियों का इलाज होता है. वह भी धूप. मिट्टी हवा और पानी जैसी प्राकृतिक चीज़ों से. दुनिया में प्रसिद्ध गोरखपुर का आरोग्य मंदिर प्राकृतिक चिकित्सा का ऐसा केंद्र है जहां बिना दवा के ही मरीजों को कई तरह की बीमारियों से छुकारा मिल जाता है. यहां दमा, कब्जियत, मधुमेह, कोलाइटिस, अल्सर, अम्ल पित्त, ब्लडप्रेशर, अर्थराइटिस, एक्जिमा, मोटापा व एलर्जी आदी बीमारियों का इलाज होता है. इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम आरोग्य मंदिर पहुंची थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए वीडियो.