यूपी चुनाव 2022: इस सीट पर जीत को लेकर अखिलेश यादव के कॉन्फिडेंस का राज | Public Opinion | EP. 98
11:48
यूपी चुनाव 2022: इस सीट पर जीत को लेकर अखिलेश यादव के कॉन्फिडेंस का राज | Public Opinion | EP. 98
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले की सिरसागंज विधानसभा (Sirsaganj Assembly Seat) क्षेत्र का बहुत बड़ा इलाका ग्रामीण है. साल 2012 में पहली बार इस विधानसभा सीट पर चुनाव कराया गया. जिसमें SP के हरिओम यादव ने जीत हासिल की. 2017 में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद भी इस सीट पर सपा की साइकिल निरंतर चलती रही. सपा के हरिओम यादव ने लगाातर दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की. लेकिन कुछ महीने पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस सीट से दो बार के विजयी विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में निष्कासित कर दिया. सपा ने इस बार सिरसागंज से सर्वेश यादव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. इस विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर, यादव और वैश्य बिरादरी के मतदाता सबसे अधिक हैं. इस बार सिरसागंज विधानसभा सीट पर मतदान 20 फरवरी को कराया जाएगा. चुनाव में सिरसागंज क्षेत्र की जनता किस दल को विजयी बनाएगी यह चुनाव परिणामों में पता चल जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए. क्षेत्र की जनता ने बताया कि चुनाव में इस बार जनता किन मुद्दों पर मतदान करने वाली है. में इस बार किन मुद्दों पर मतदान होगा. लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.