UP Election 2022 : Zafarabad की जनता को BJP पर ही भरोसा क्यों?| Public Opinion | EP. 332
18:18
UP Election 2022 : Zafarabad की जनता को BJP पर ही भरोसा क्यों?| Public Opinion | EP. 332
Jaunpur के Zafarabad Assembly Seat पर 2017 के चुनाव में 25 साल बाद BJP को सफलता मिली. इसके पहले 1991 में BJP के Umanath ने जीत दर्ज करके विधानसभा में अपनी जगह बनाई थी. 1993 में SP, BSP गठबंधन से उम्मीदवार Shriram Yadav ने परचम लहराया. 1996, 2002, 2007 में लगातार BSP के Jagdish Narayan ने अपना कब्जा बनाए रखा था. 2012 में इस सीट को सपा के Sachindra Nath Tripathi ने BSP से हासिल की थी. 2017 के Assembly Election में यह सीट BJP की झोली में चली गई. इस चुनावी महासमर में यहां कांटे की टक्कर है. आखिरी चरण में 7 मार्च को यहां चुनाव है. इस कांटे की टक्कर में जनता किसका साथ निभाने वाली है जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम जफराबाद विधानसभा विधानसभा पहुंची थी. जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए