यूपी चुनाव 2022: ऊंचाहार सीट पर क्या हैं जनता के बड़े मुद्दे? | Public Opinion | EP.38
16:27
यूपी चुनाव 2022: ऊंचाहार सीट पर क्या हैं जनता के बड़े मुद्दे? | Public Opinion | EP.38
Unchahar का इलाका पहले डलमऊ विधानसभा सीट (Dalmau Assembly seat, Raebareli District) के अंतर्गत आता था. 2008 में परिसीमन के बाद डलमऊ का नाम खत्म हो गया. Dalmau का कुछ हिस्सा सरेनी विधानसभा सीट में चला गया और बाकी हिस्से को मिलाकार इस सीट को ऊंचाहार विधानसभा (Unchahar Assembly Seat) का नाम दिया गया. रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट (Unchahar Assembly Seat , Raebareli District) गांधी परिवार (Gandhi Family) का गढ़ मानी जाती है. जिस समय यह डलमऊ विधानसभा सीट के नाम से वजूद में थी. उस समय साल 1991 तक इस पर कांग्रेस का कब्जा रहा. इस सीट पर मोदी लहर से लेकर Ram Mandir किसी का सियासी असर देखने को नहीं मिला. ऊंचाहार उत्तर प्रदेश की उन सीटों में से एक जहां भाजपा (BJP) आजतक जीत नहीं पाई. ऊंचाहार सीट पर अभी तक दो बार 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव हुए. दोनों ही बार इस सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों (Poll Dates) की घोषणा हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सियासी दांव-पेच चलना शुरू कर दिया है. चुनाव में ऊंचाहार की जनता किसे विजयी बनाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इसी सियासी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ऊंचाहार की जनता के बीच पहुंची. जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की. स्थानीय लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर बताया कि इस बार के चुनाव में उनके लिए क्या अहम मुद्दे होने वाले हैं.