UP Election 2022 : Tindwari की जनता को क्यों लगता है Yogi सरकार में ही देश-प्रदेश सुरक्षित है? | Public Opinion | EP. 248
10:59
UP Election 2022 : Tindwari की जनता को क्यों लगता है Yogi सरकार में ही देश-प्रदेश सुरक्षित है? | Public Opinion | EP. 248
Banda District की Tindwari Assembly में चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. यहां निषाद, ठाकुर, दलित वोटरों की संख्या अधिक है. यहां के लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है. रोजगार के लिए लोगों को यहां से शहर पलायन करना पड़ता है. 2017 में यहां से BJP के Brijesh Prajapati चुनाव जीते थे. बृजेश प्रजापति 2017 से पहले चार बार रहे तिंदवारी विधायक BSP नेता Bisambar Prasad को मात दी थी. इस बार BJP ने बृजेश प्रजापति का टिकट काटते हुए Ramkesh Nishad को चुनावी मैदान में उतारा है. तिंदवारी की जनता इस बार किसको विधानसभा भेजने के मूड में है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम तिंदवारी विधानसभा पहुंचकर यहां के लोगों से बात की. इस दौरान जहां किसानों ने अपनी परेशानी बताई. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि कुछ समस्याएं तो हैं, लेकिन इस सरकार में देश सुरक्षित है. हम सुरक्षित हैं.