Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: सीसामऊ की जनता ने विधायक पर कसे कैसे-कैसे तंज, आप भी सुनिए | Public Opinion | EP. 129
यूपी चुनाव 2022: सीसामऊ की जनता ने विधायक पर कसे कैसे-कैसे तंज, आप भी सुनिए | Public Opinion | EP. 129
21:03

यूपी चुनाव 2022: सीसामऊ की जनता ने विधायक पर कसे कैसे-कैसे तंज, आप भी सुनिए | Public Opinion | EP. 129

Uttar Pradesh के Kanpur नगर की 10 विधानसभा सीटों में से सबसे अधिक हाई प्रोफाइल सीटों में Sisamau Assembly Seat को गिना जाता है. इस सीट पर कभी Congress तो कभी BJP समेत SP के प्रत्याशी जीतते आए हैं. लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनावों से इस सीट पर सपा का कब्जा है. सपा के Irfan Solanki 2012 और 2017 में लगातार दो बार से यहां विधायक हैं. भाजपा 1996 के बाद से इस सीट पर जीत नहीं पाई है. भाजपा को पिछले 20 सालों से इस सीट पर जीत का इंतजार है. सपा ने इस बार भी इरफान सोलंकी को टिकट देकर उनपर भरोसा जताया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने एमएलसी Salil Vishnoi और BSP ने Rajneesh Tiwari को मैदान में उतारा है. चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार विजयी होता यह 10 मार्च को रिजल्ट जारी होने पर पता चलेगा. इस बार सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान 20 फरवरी को कराया जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की सीसामऊ क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Podcast

Advertisement