UP Election 2022 : Sahjanwa की जनता ने शायराना अंदाज में बताया इलाके का हाल? | Public Opinion
21:38
UP Election 2022 : Sahjanwa की जनता ने शायराना अंदाज में बताया इलाके का हाल? | Public Opinion
Uttar Pradesh के Sahjanwa Assembly Constituency में हर जाति वर्ग के मतदाता है. सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के वोटर मतदान के समय जातिगत समीकरण कम, परिवर्तन पर अधिक ध्यान देते हैं. 2017 के Assembly Elections में BJP के Sheetal Pandey BSP के Dev Narayan Singh को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. भाजपा उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 15 हजार से भी अधिक वोट के अंतर से हराया था. इस बार सहजनवा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को वोटिंग होगी. चुनाव में सहजनवा क्षेत्र की जनता किसे अपना नेता चुनेगी आने वाले वक्त बताएगा. सभी सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की सहजनवा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.