यूपी चुनाव 2022 : मुज़फ्फरनगर की जनता BJP को फिर देगी मौका? | Public Opinion | EP. 60
18:08
यूपी चुनाव 2022 : मुज़फ्फरनगर की जनता BJP को फिर देगी मौका? | Public Opinion | EP. 60
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट जिले की 6 सीटों में से एक है. फिलहाल इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कपिल देव अग्रवाल मौजूदा विधायक हैं. कपिल देव अग्रवाल योगी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें मुजफ्फनगर की सभी छह सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं. भाजपा ने इनमें 4 सीटों पर वर्तमान विधायक को टिकट दिया है, जबकि दो नए चेहरों को भी टिकट बांटा गया है. भाजपा ने वर्तमान विधायक एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को फिर से मौका दिया है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने SP के गौरव स्वरूप बंसल को हराया था. इस बार मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को चुनाव होगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.