यूपी चुनाव 2022 : मैनपुरी में SP का ही क्यों बजता है डंका? | Public Opinion | EP. 83
20:23
यूपी चुनाव 2022 : मैनपुरी में SP का ही क्यों बजता है डंका? | Public Opinion | EP. 83
उत्तर प्रदेश की Mainpuri Assembly Seat को Samajwadi Party (SP) का गढ़ माना जाता है. मैनपुरी समाजवादी पार्टी के संस्थापक Mulayam Singh Yadav का गृह जिला भी है. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का दबदबा है. यही कारण है कि 2014 और 2019 में प्रचंड मोदी लहर का इस सीट पर कोई असर नहीं पड़ा. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के Raj Kumar Yadav उर्फ राजू यादव विजयी हुए. मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में 21 फीसदी यादव मतदाता हैं. उनके बाद 15 फीसदी शाक्य, 11 फीसदी ठाकुर, 8 फीसदी ब्राह्मण, 15 फीसदी एससी और छह फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इस बार प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा. मैनपुरी विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की मैनपुरी जिले की मैनपुरी सदर विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.