Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: चुनाव में हुसैनगंज की जनता किन मुद्दों पर करेगी वोट? | Public Opinion | EP. 71
यूपी चुनाव 2022: चुनाव में हुसैनगंज की जनता किन मुद्दों पर करेगी वोट? | Public Opinion | EP. 71
14:41

यूपी चुनाव 2022: चुनाव में हुसैनगंज की जनता किन मुद्दों पर करेगी वोट? | Public Opinion | EP. 71

2008 में Husainganj को नया विधानसभा सीट बनाया गया. यह क्षेत्र धार्मिक कारणों से भी प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि महर्षि भृगुजी ने भिठौरा गंगा घाट के किनारे तपस्या की थी. जिसके कारण इसे छोटा काशी (Chota Kashi)भी कहा जाता है. हुसैनगंज विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाता सबसे अधिक हैं. उनके बाद Maurya और Lodhi वर्ग के लोग आते हैं. इसलिए इस सीट पर किसी भी दल के उम्मीदवार की हार या जीत का फैसला अल्पसंख्यक और ओबीसी मतदाता मिलकर करते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के रणवेंद्र प्रताप सिंह विजयी हुए. रणवेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान योगी सरकार में खाद्य एवं रशद राज्य मंत्री हैं. Uttar Pradesh Election 2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है. हुसैनगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग 23 फरवरी को होगी. जिसे देखते हुए सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की फतेहपुर जिले की हुसैनगंज विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Podcast

Advertisement