यूपी चुनाव 2022: देवरिया सीट पर BJP के किले में SP लगा पाएगी सेंध? | Public Opinion | EP. 116
21:05
यूपी चुनाव 2022: देवरिया सीट पर BJP के किले में SP लगा पाएगी सेंध? | Public Opinion | EP. 116
उत्तर प्रदेश की Deoria Assembly Seat 1967 में अस्तित्व में आई थी. यह क्षेत्र महर्षि Devraha Baba की तपोस्थली के रूप में भी विश्व विख्यात है. इस विधानसभा क्षेत्र में सभी जाति और धर्म के लोग रहते हैं. 2017 के Assembly Elections में BJP के Janmejay Singh यहां से चुनाव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचे थे. 2012 के चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर भाजपा का परचम लहराया था. लेकिन 2020 में जन्मेजय सिंह का असमय निधन हो गया. जिसके बाद 2020 में इस सीट पर एक बार फिर से वोटिंग कराई गई. 2020 के उपचुनाव में Dr. Satya Prakash Mani Tripathi ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बने. इस सीट पर BSP आजतक जीत नहीं सकी है. 2022 में इस बार देवरिया विधानसभा सीट 3 मार्च को होगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की देवरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.