UP Election 2022 : Biswan सीट पर आखिर क्यों हर बार बदल जाता है विधायक? | Public Opinion | EP. 211
21:00
UP Election 2022 : Biswan सीट पर आखिर क्यों हर बार बदल जाता है विधायक? | Public Opinion | EP. 211
Uttar Pradesh की 403 Assembly Seats में से एक Sitapur District की Biswan Assembly Seat है. जिसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जिस दल के उम्मीदवार को इस सीट पर जीत मिलती है. उसी दल की सूबे में सरकार भी बनती है. ऐसे में हर कोई दल बिसवां विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. 2017 के Assembly Election में BJP ने Mahendra Singh Yadav को चुनावी मैदान में उतारा था. महेंद्र सिंह ने यहां 10 हजार से भी अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल की थी. सूबे में भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनी थी. इस बार बिसवां सीट पर किस दल का कब्जा होता है. इसके बारे में 10 मार्च को ही पता चल पाएगा. 2022 में बिसवा विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है. इसी चुनावी समर के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम बिसवां विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.