UP Election 2022 : Bakshi Ka Talab सीट से BJP ने क्यों काटा सीटिंग MLA का टिकट? | Public Opinion | EP. 258
17:43
UP Election 2022 : Bakshi Ka Talab सीट से BJP ने क्यों काटा सीटिंग MLA का टिकट? | Public Opinion | EP. 258
Bakshi Ka Talab Assembly Seat Uttar Pradesh के Lucknow District के अंतर्गत आती है. ये विधानसभा क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. क्षेत्र में पौने चार लाख के करीब मतदाता हैं. जिनमें अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता अच्छी तादाद में हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के Avinash Trivedi यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन भाजपा ने इस बार मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है. उनकी जगह Yogesh Shukla को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं SP ने Gomti Yadav को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. वोटिंग से पहले बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने वहां पहुंचकर क्षेत्र की जनता से बात की.