UP Election 2022 : बौद्ध धर्म का पवित्र स्थल Kushinagar किसी चमत्कार से कम नहीं है| Public Opinion | EP. 357
11:32
UP Election 2022 : बौद्ध धर्म का पवित्र स्थल Kushinagar किसी चमत्कार से कम नहीं है| Public Opinion | EP. 357
Uttar Pradesh का Kushinagar District अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह भूमि बौद्ध धर्म के लिए एक पवित्र स्थान है. यहीं पर भगवान बुद्ध को निर्वाण प्राप्त हुआ था. यहां पर कई प्राचीन स्तूप हैं जिनका निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था. इस जगह की बढ़ती लोकप्रीयता को देखते हुए यहां 260 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट बनाया गया है. यह ज़िला Gorakhpur से 51 कीलोमीटर दूर स्थित है. इस जगह की महिमा को करीब से समझने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम कुशीनगर पहुंची थी. यहां के संरक्षक ने जो कुछ बताया आप भी सुनिए.