UP Election 2022 : क्या रेशमी नगर के कारीगर बेहाल हैं? | Public Opinion | EP. 251
11:28
UP Election 2022 : क्या रेशमी नगर के कारीगर बेहाल हैं? | Public Opinion | EP. 251
Azamgarh के Mubarakpur को दुनिया भर में रेशमी नगर के नाम से जाना जाता है. क्योंकि यहां पर बनने वाली रेशमी साड़ी लोगों को खूब पसंद आती है. सरकार भी इस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पूरी मदद करती है. सरकार ने रेशमी साड़ी को ODOP उत्पाद में शामिल किया है. इस कारोबार से जुड़े लोगों को सरकार से जो मदद मिलती है, इससे इनकी जिंदगी कितनी बदली है? हर दिन कितना कमा लेते हैं बुनकर? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम रेशमी नगर यानी मुबारकपुर पहुंची थी. बातचीत के दौरान लोगों ने जहां सरकार को मदद के लिए धन्यवाद कहा, वहीं कुछ परेशानियां भी बताई. एक बुनकर ने बताया कि एक साड़ी बनाने के उन्हें मात्र 20 रुपये ही मिलते हैं.