UP Election 2022: खैर के जाट और ब्राह्मण किसे देंगे वोट? | Public Opinion | EP. 40
16:54
UP Election 2022: खैर के जाट और ब्राह्मण किसे देंगे वोट? | Public Opinion | EP. 40
खैर विधानसभा सीट अलीगढ़ जिले में पड़ती है. 2007 से 2017 तक इस सीट पर रालोद का कब्जा रहा. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के सामने रालोद को यह सीट गवानी पड़ी. भाजपा के अनूप वाल्मीकि ने यहां जीत दर्ज की. खैर विधानसभा में कुल 3 लाख 32 हजार 706 मतदाता हैं. जिनमें सबसे अधिक जाट मतदाता की संख्या 1 लाख 10 हजार हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ब्राह्मण मतदात आते हैं जिनकी संख्या 51 हजार के करीब है. क्षेत्र में 45 हजार जाटव मतदाता भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. जिसका साफ मतलब है इस विधानसभा क्षेत्र में जाट, ब्राह्मण और जाटव वोटर जिसका साथ देंगे उसकी यहां जीत लगभग पक्की है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी ' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम खैर विधानसभा की जनता के बीच पहुंची. जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की. स्थानीय लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर बताया कि इस बार के चुनाव में उनके लिए क्या अहम मुद्दे होने वाले हैं.