UP Election 2022 : अलीगढ़ के ठाकुर मतदाता किसके पक्ष में करेंगे वोटिंग ? | Public Opinion | EP. 52
16:07
UP Election 2022 : अलीगढ़ के ठाकुर मतदाता किसके पक्ष में करेंगे वोटिंग ? | Public Opinion | EP. 52
उत्तर प्रदेश की बरौली विधानसभा सीट चुनाव के लिहाज से BJP के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि भाजपा ने 2017 में 24 साल बाद यहां जीत हासिल की थी. भाजपा के ठाकुर दलवीर सिंह इस सीट पर जीत कर विधायक बने थे. 2017 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले वह राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का हिस्सा थे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्हें भाजपा का दामन थाम लिया था. इस विधानसभा सीट पर ठाकुर मतदाता की मजबूत पकड़ मानी जाती है. ठाकुर के अलावा यहां लोध, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका में है. बरौली विधानसभा में चुनाव 10 फरवरी को कराए जाएंगे. इस सीट पर सभी दल अपने-अपने जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में लग गए हैं. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम अलीगढ़ जिले की बरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.