UP Election 2022 : Bareilly के वोटर बोले, Samajwadi का मतलब केवल Yadav | Public Opinion | EP. 201
20:06
UP Election 2022 : Bareilly के वोटर बोले, Samajwadi का मतलब केवल Yadav | Public Opinion | EP. 201
Uttar Pradesh के बरेली जिले (Bareilly District) के अंतर्गत आने वाली फरीदपुर विधानसभा सीट (Faridpur Assembly Seat) का अपना सियासी महत्व है. ऐसा माना जाता है कि जिस भी पार्टी का उम्मीदवार इस सीट पर जीत हासिल करता है. प्रदेश में उसी दल की सरकार बनती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में फरीदपुर विधानसभा सीट पर डॉ. श्याम बिहारी लाल (Dr. Shyam Bihari Lal) ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार भी यहां वर्तमान विधायक Dr. Shyam Bihari Lal पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. वहीं SP ने BJP को इस सीट से बेदखल करने के लिए विजय पाल सिंह (Vijay Pal Singh) को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है. 2022 के चुनाव में BJP इस सीट पर अपना कब्जा कायम रख पाती है, या फिर SP या कोई अन्य दल यहां जीत हासिल करता है. इसका पता तो आने वाली 10 मार्च (Counting Day 10 March 2022) को चलेगा. जब विधानसभा चुनाव के परिणाम (Assembly Election Result) घोषित किए जाएंगे. इसी चुनावी समर के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.