Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. न्यूज़
  4. भारत में करीब 90 प्रतिशत एडल्ट को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है: स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में करीब 90 प्रतिशत एडल्ट को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है:  स्वास्थ्य मंत्रालय
11:23

भारत में करीब 90 प्रतिशत एडल्ट को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है: स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने कोरोना पर काबू करने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। दिल्ली में कोरोना को काबू करने के लिए येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब फिर से कमी दर्ज़ की जा रही है। लव अग्रवाल ने आगे कहा, 'महाराष्ट्र में 9 दिसंबर के हफ़्ते में पॉजिटिविटी 0.76% थी, वो एक महीने में बढ़कर लगभग 2.59% हो गई है। पश्चिम बंगाल में भी 1.61% केस पॉजिटिविटी अब बढ़कर लगभग 3.1% हो गई है। पिछले 33 दिनों बाद देश में फिर से 10,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू हुए हैं। महाराष्ट्र और केरल में 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। भारत में करीब 90 प्रतिशत एडल्ट को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है।'

Latest Podcast

Advertisement