पुरुषों के मुकाबले महिलाएं माइग्रेन की समस्या से ज्यादा शिकार, जानिए इसकी वजह
08:19
पुरुषों के मुकाबले महिलाएं माइग्रेन की समस्या से ज्यादा शिकार, जानिए इसकी वजह
करीब 47 % लोग अपने काम से छुट्टी सिरदर्द और माइग्रेन की वजह से लेते हैं। सुनने में सिरदर्द भले ही मामूली बीमारी लगे लेकिन दुनिया के हर 7वें इंसान को माइग्रेन है। भारत के करीब 15 करोड़ लोग माइग्रेन के मरीज़ हैं और इसमें महिलाओं की तादात पुरुषों से तीन गुना ज्यादा है।