आपके दिमाग पर भी रूस-यूक्रेन के युद्ध का पड़ रहा है असर तो स्वामी रामदेव करें इसे क्योर
08:06
आपके दिमाग पर भी रूस-यूक्रेन के युद्ध का पड़ रहा है असर तो स्वामी रामदेव करें इसे क्योर
इस समय दुनिया में काफी उथल-पुथल मची हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है। इस युद्ध का असर लोगों के दिमाग पर पड़ रहा है और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है, लेकिन परेशान न हों इसे योगासन की मदद से क्योर किया जा सकता है। स्वामी रामदेव से जानें इसे क्योर करने के उपाय।