जीवन में निराशा के बदले आशा लाने के लिए ईश्वर का चिंतन जरूरी: ईसाई धर्मगुरु बिशप सेबेस्टियन कल्लुपुरा
11:41
जीवन में निराशा के बदले आशा लाने के लिए ईश्वर का चिंतन जरूरी: ईसाई धर्मगुरु बिशप सेबेस्टियन कल्लुपुरा
ईसाई धर्मगुरु बिशप सेबेस्टियन कल्लुपुरा पूरी दुनिया में घबराहट फैली हुई है। अपने जीवन को थोड़ा निराशा से हटाकर आशा में लाने के लिए ईश्वर का चिंतन करना जरूरी है। जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करते हुए मंदिरों, मस्जिदों और गिरिजाघरों में जा सकते है