Kurukshetra | मिशन 2024 Telangana में Modi-Yogi, जीत तय होगी! | Vivek Shandilyaa
00:00
Kurukshetra | मिशन 2024 Telangana में Modi-Yogi, जीत तय होगी! | Vivek Shandilyaa
BJP National Executive Meeting in Telangana: तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, आंध्र और कर्नाटक मोदी ने यहां से 2024 में 100 सीटें जीतने का टारगेट तय किया है. दक्षिण भारत में कर्नाटक के अलावा किसी राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है. इस गैप को भरने के लिए बीजेपी ने एक मेगा प्लान बनाया है। इस मेगाप्लान के तहत ही तेलंगाना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी रखी गई है जिसमें शामिल होने के लिए 19 मुख्यमंत्री पहुंच गए हैं. ओवैसी की गढ़ में कमल को रोपने और सींचने के लिए क्या है प्रधानमंत्री मोदी की फॉरवर्ड प्लानिंग.