आज की बात : क्या कोरोना का इलाज करने वाली दवा तैयार है ?
50:56
आज की बात : क्या कोरोना का इलाज करने वाली दवा तैयार है ?
आजकल हर तरफ कोरोना को लेकर लोग परेशान हैं, लोगों में डर है और इस डर को हवा देने वाली अफवाहें हर तरफ हैं, लेकिन इस सबके बीच आशा की किरण भी हैं. साइंटिस्ट कोरोना के इस संकट से लड़ने के नए नए रास्ते खोज रहे हैं आज की बात में आज रजत शर्मा से जानिए उम्मीद की उस किरण के बारे में नेज़ल वैक्सीन कहा जा रहा है.