Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. आज की बात
  4. आज की बात: क्या भारत में लोगों को अगस्त से मिलेंगे कोविड वैक्सीन के 216 करोड़ डोज?
आज की बात: क्या भारत में लोगों को अगस्त से मिलेंगे कोविड वैक्सीन के 216 करोड़ डोज?
52:18

आज की बात: क्या भारत में लोगों को अगस्त से मिलेंगे कोविड वैक्सीन के 216 करोड़ डोज?

कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच का गैप 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकर समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दो डोज के बीच समयांतर की घोषणा करते हुए यह बात बतायी। मंत्रालय ने कहा, लेकिन कोवैक्सीन के दो डोज के समयांतर (पहला और दूसरा डोज लगने के बीच का समय) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Latest Podcast

Advertisement