Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. हक़ीक़त क्या है
  4. पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने की योगी सरकार की तारीफ
पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने की योगी सरकार की तारीफ
40:46

पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने की योगी सरकार की तारीफ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों और भाजपा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि राज्य कुछ साल पहले ‘‘जातिवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अनाचार और माफिया का अड्डा’’ बना हुआ था लेकिन पिछले चार साल में यह देश का सबसे अग्रणी राज्य बन गया है। राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को संपन्न पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ''राजनीति को अगर समझना हो तो नुकसान क्या हुआ था, जब तक यह पता न हो तो फायदे का पता नहीं चलता। अगर याद न हो कि अंधकार क्या होता है तो उजाले की कीमत पता नहीं होती है।''

Latest Podcast

Advertisement