Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. समाचार पोडकास्ट
  3. हक़ीक़त क्या है
  4. टेप में अभिषेक बनर्जी के कथित जिक्र पर BJP ने ममता पर साधा निशाना
टेप में अभिषेक बनर्जी के कथित जिक्र पर BJP ने ममता पर साधा निशाना
39:12

टेप में अभिषेक बनर्जी के कथित जिक्र पर BJP ने ममता पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर सामने आए ऑडियो टेप पर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शनिवार को कहा कि ऑडियो टेप के तथ्य चिंताजनक हैं। ये टेप दर्शाता है कि ममता बनर्जी की आंख के नीचे कैसे भ्रष्टाचार, कटमनी और सिंडिकेट का खेल सरकारी महकमे को साथ चल रहा है। विनय मिश्रा उगाही एजेंट बनकर सबसे उगाही कर रहे हैं। उगाही का स्कैंडल 900 से 1 हजार करोड़ का है। टेप से पता चलता है कि उगाही का टारगेट दिया जा रहा है। लगता है ममता दीदी ने भ्रष्टाचार का शो-रूम और होम स्टोर खोल रखा है। बंगाल में हर चीज का एक रेट चार्ट है। बीजेपी ने कहा कि ममता जी क्या यही 'खेला होबे' है।

Latest Podcast

Advertisement