सामुद्रिक शास्त्र: जानिए अनामिका उंगली के बारे में
01:17
सामुद्रिक शास्त्र: जानिए अनामिका उंगली के बारे में
सामुद्रिक शास्त्र में आज जानिए अनामिका उंगली के बारे में। अनामिका, यानी हाथ की तीसरी उंगली, जिसे अपोलो रिंग या सूर्य की उंगली भी कहा जाता है। सामुद्रिक शास्त्र में इस उंगली को बहुत ही शुभ माना जाता है। देवताओं को तिलक लगाने के लिये भी इसी उंगली का उपयोग किया जाता है।