आज है पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, नहीं खाना चाहिए पोई का साग
01:49
आज है पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, नहीं खाना चाहिए पोई का साग
24 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। एकादशी तिथि आज रात 10 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। उसके बाद द्वादशी तिथि लग जायेगी। द्वादशी तिथि में पूतिका, यानी पोई का साग नहीं खाना चाहिए, पोई एक सदाबहार लता है, जिसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।