लखनऊ के अलीगंज इलाके में स्थित इस् मंदिर को बड़े हनुमान जी का मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग से जुड़ा हुआ बताया जाता है। मान्यता है कि माता सीता को वन में छोड़ने जाते समय हनुमान जी और लक्ष्मण इसी स्थान पर रुके थे। तभी यहां हनुमान जी के मंदिर का निर्माण किया गया है।