Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. "मिजोरम में MNF या ZPM को वोट करने का मतलब भाजपा के लिए मतदान," जयराम रमेश ने बोला हमला

"मिजोरम में MNF या ZPM को वोट करने का मतलब भाजपा के लिए मतदान," जयराम रमेश ने बोला हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि MNF या ZPM को वोट करने का मतलब है कि भाजपा के लिए मतदान कर रहे हैं। मिजोरम में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है और यही वजह है कि पार्टी नेताओं के बयान तीखे होते जा रहे हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Nov 01, 2023 9:53 IST, Updated : Nov 01, 2023 9:55 IST
jairam ramesh
Image Source : PTI कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम में पहले अपने सहयोगियों का साथ दिया और अब चुनाव के समय उनका विरोध करने लगी है। कांग्रेस ने कहा कि यह केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी का पाखंड है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) या जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के लिए वोट करने का मतलब वास्तव में भाजपा के लिए वोट करना है। उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘‘जेपी नड्डा और नितिन गडकरी अब मिजोरम में अपने सहयोगी एमएनएफ में खामियां ढूंढ रहे हैं, जो राजग का हिस्सा है। यह सरासर पाखंड है! वे पिछले 5 वर्षों में एमएनएफ के कामकाज नहीं करने में शामिल थे और भ्रष्टाचार के साथ चले। अब गलती ढूंढ रहे हैं।’’ 

"भाजपा करती है क्षेत्रीय पार्टियों का इस्तेमाल"

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "पिछले साल मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने अपने सहयोगी कोनराड संगमा की सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था और बाद में उनका समर्थन भी किया था।" कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, "इस तरह से भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों का इस्तेमाल करती है। इसका खामियाजा पूर्वोत्तर के लोगों को भुगतना पड़ता है।’’ मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। रमेश ने कहा कि मिजो नेशनल फ्रंट हो या जोराम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी, दोनों में से किसी के लिए भी वोट करना भाजपा के लिए वोट करने जैसा ही है।

जयराम रमेश, प्रियंका और थरूर को प्रचार की कमान
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा और शशि थरूर मिजोरम में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में शिरकत करने के लिए राज्य का दौरा कर सकते हैं। मिजोरम कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली ने पिछले हफ्ते बताया था कि प्रियंका गांधी और शशि थरूर के 3 और 4 नवंबर को पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार के वास्ते मिजोरम आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रियंका राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में भाषाई अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रचार कर सकती हैं।  

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें-

LPG Price Hike: महंगाई की मार से नवंबर का आगाज, गैस सिलेंडर पर  बढ़े इतने रुपये

"हमारे जैसे देश के करोड़ों लोग चाहते हैं नीतीश पीएम बनें," मंत्री जमा खान बोले- और कैसा नेता चाहिए?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement