Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. मिजोरम के स्कूल में जुड़वा बच्चों की पहेली में उलझे टीचर, एक जैसी शक्ल और स्माइल का अनोखा संयोग

मिजोरम के स्कूल में जुड़वा बच्चों की पहेली में उलझे टीचर, एक जैसी शक्ल और स्माइल का अनोखा संयोग

मिजोरम के मॉडल इंग्लिश मीडिया प्राइमरी स्कूल में जुड़वा बच्चों की अनोखी तादाद से टीचर्स भी असमंजस में पड़ जाते हैं। इन जुड़वा बच्चों की शक्ल एक-दूसरे से हूबहू मिलती है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 15, 2024 23:32 IST, Updated : May 15, 2024 23:33 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

आइजोल: मिजोरम के आइजोल में एक सरकारी स्कूल में एक जैसे दिखनेवाले जुड़वा बच्चों के चलते टीचर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब एक लेडी टीचर ने एक बच्चे की कॉपी चेक की, फिर जब दूसरा बच्चा सामने आया तो वह उसे देखकर असमंजस में पड़ गईं। फिर उन्होंने पहले वाले बच्चे को देखा। एकदम हूबहू शक्ल मिलने से टीचर भी अचरज में पड़ गए। 

कुल आठ जोड़े जुड़वा बच्चे

ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसी लेडी टीचर को इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। बल्कि अन्य टीचर्स के सामने भी ऐसी स्थितियां आ जा रही हैं। ये कोई एक या दो जुड़वा बच्चों की बात नहीं है। इस स्कूल में ऐसे करीब सात जोड़े जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं जिनकी शक्ल एक दूसरे से हूबहू मिलती है। ये सभी बच्चे अलग-अलग क्लास में पढ़ते हैं। स्कूल के हेडमास्टर लालवेंटलुआंगा ने जब जांच की तो पता चला कि इस स्कूल में कुल 8 जोड़े जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं। 

हेडमास्टर के भी जुड़वा बच्चे

हालंकि खुद हेडमास्टर लालवेंटलुआंगा जुड़वा बच्चों के पिता हैं। उनका एक लड़का और एक लड़की दोनों इसी स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि केजी वन से क्लास टू के बीच सात और जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं। हालांकि इन बच्चों का इस स्कूल में एडिमिशन किसी प्लानिंग के तहत नहीं हुआ बल्कि संयोगवश इनका दाखिला मॉडल इंग्लिश मीडिया प्राइमरी स्कूल में हुआ। 

जुड़वा बच्चों की अनोखी तादाद

बता दें कि इसाई बाहुल्य वाले इस इलाके में जुड़वा बच्चों की अनोखी तादाद है। लालवेंटलुआंगा का कहना है कि स्कूल में ऐसे बच्चे ईश्वर के आशीर्वाद से ही हैं। उनका कहना है कि सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से जुड़वा बच्चों की देखभाल की कोई खास पॉलिसी नहीं है। स्कूल मैनेजमेंट इन बच्चों से सामान्य व्यवहार करता है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि जाने-अनजाने इस स्कूल में ऐसे जुड़वा बच्चे आ गए जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement