मिजोरम में नशीले पदार्थों की तस्कारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। असम राइफल्स ने शुक्रवार को बताया कि मिजोरम में 42.3 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन और मारिजुआना (गांजा) बरामद किया गया है। मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर असम राइफल्स ने चंफाई जिले के सामान्य क्षेत्र मेलबुक रोड जंक्शन और पुराने वैकथावलंग से हेरोइन और मारिजुआना बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक म्यांमार का नागरिक है।
42 लाख से अधिक है कीमत
मिली जानकारी के अनुसार, हेरोइन का वजन 63 ग्राम और मारिजुआना का वजन पांच किलोग्राम है। बाजार में इसकी कुल कीमत 42.3 लाख रुपये बताई जा रही है। असम राइफल्स के अनुसार, यह कार्रवाई 26 फरवरी की गई थी, जिसका खुलासा शुक्रवार को किया गया।
अभी हाल में ही 5 लोग हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले अभी हाल में ही असम राइफल्स ने दक्षिण मिजोरम के लॉन्गटलाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में बेहिसाब भारतीय मुद्रा रखने के आरोप में म्यांमा के कम से कम पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि इनके पास से म्यांमा की भी बेहिसाब मुद्रा बरामद की गई। अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने कहा, लॉन्गटलाई जिले के बुंगटलैंग गांव में बड़ी मात्रा में नकदी लाने के संबंध में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में अभियान चलाया।
विदेशी मुद्रा बरामद
अधिकारी ने बताया कि इन अभियान के दौरान,असम राइफल्स की टीम ने 16.45 लाख रुपये मूल्य के भारतीय मुद्रा के नोट जब्त किए। इसके अलावा उनके पास से 12,48,76,000 क्याट (म्यांमा की मुद्रा) बरामद की गई।