Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. मिजोरम के मुख्यमंत्री को मिला ताइक्वांडो का ब्लैक बेल्ट, सर्टिफिकेट भी दिया गया

मिजोरम के मुख्यमंत्री को मिला ताइक्वांडो का ब्लैक बेल्ट, सर्टिफिकेट भी दिया गया

मिजोरम के मुख्यमंत्री को गुरुवार को ताइक्वांडो के विकास में अहम योगदान के लिए 7वीं डैन यानी कि ब्लैक बेल्ट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jun 13, 2024 21:22 IST, Updated : Jun 13, 2024 21:27 IST
Mizoram, Mizoram CM Black Belt, Lalduhoma Black Belt
Image Source : DIPR.MIZORAM.GOV.IN मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा मानद ब्लैक बेल्ट की उपाधि लेते हुए।

आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री पु लालदुहोमा को गुरुवार को ताइक्वांडो की मानद 7वीं डैन यानी कि ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान की गई। इसके अलावा उन्हें एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। लालदुहोमा को यह सम्मान मिजोरम एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन, वर्ल्ड प्रो ताइक्वांडो हेडक्वॉर्टर और कुक्कीवान में स्थित वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वॉर्टर के द्वारा दिया गया। बता दें कि इससे पहले दक्षिण कोरियाई सरकार पूर्व मुख्यमंत्री पु ललथनहवला को भी ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट की मानद उपाधि प्रदान कर चुकी है। पु ललथनहवला को यह उपाधि 2012 में प्रदान की गई थी।

दुनिया के कई बड़े नेताओं को मिल चुका है सम्मान

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने इस मौके पर  मिजोरम एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन (MATA) के उत्कृष्ट कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि यह सम्मान मिलने से वह बेहद खुश हैं। मिजोरम ताइक्वांडो के विकास, सरकार के सार्थक सहयोग, भारत के ताइक्वांडो के विकास में मुख्यमंत्री के योगदान और ताइक्वांडो को लोकप्रिय बनाने के की दिशा में उनके कार्यों के लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा उन्हें विशेष सम्मान दिया गया। बता दें कि ताइक्वांडो एसोसिएशन इस तरह का सम्मान दुनिया के कई बड़े नेताओं को दे चुकी है। जैसा कि हमने बताया, यह सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री पु ललथनहवला को भी मिला था और उन्हें 1 डैन (ब्लैक बेल्ट) से सम्मानित किया गया था।

शाहरुख खान को भी मिल चुकी है मानद उपाधि

मुख्यमंत्री को ही डू किम ने प्रमाण पत्र दिया और बेल्ट बांधी। बता दें कि मिजोरम में ताइक्वांडो काफी लोकप्रिय है और देश के अन्य हिस्सों में भी युवाओं ने इसे अपनाया है। भारत में ताइक्वांडो की मानद ब्लैक बेल्ट सबसे पहले शाहरुख खान को प्रदान की गई थी। उसके बाद यह मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला को दी गई थी। मिजोरम में खासतौर पर बड़ी संख्या में युवा इस खेल को खेलते हैं और कहा तो यहां तक जाता है कि उचित प्रशिक्षण मिले तो वे ताइक्वांडो में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement