मिजोरम बोर्ड में 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार (12 मई) के दिन जारी किए जाएंगे। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि छात्र दोपहर में नतीजे जारी होने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा छात्र बोर्ड के ऑफिस में जाकर भी नतीजे देख सकते हैं। मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड का ऑफिस चलतलांग में स्थित है।
अपना स्कोरकार्ड हासिल करने के लिए छात्रों को पहले लॉगइन करना होगा। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर भरना होगा। लॉगइन करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे और स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, मार्कशीट स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी।
फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षाएं
इसा साल मिजोरम स्कूल बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 15 मार्च के बीच हुई थीं। इस परीक्षा में पास होने के लिए हर छात्र को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है। जिन छात्रों को पास होने के लिए दो ग्रेड की जरूरत है, उन्हें बोर्ड ग्रेस के जरिए पास कर देता है। बोर्ड का कहना है कि किसी एक विषय में फेल होने वाले छात्र को 12 ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं। वहीं, सप्लीमेंट्री परीक्षा में चार अंक दिए जाते हैं।
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
1. मिजोरम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं और 10वीं कक्षा नतीजे के लिंक पर क्लिक करें।
2. रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर भरें।
3.रिजल्ट आपको दिखने लगेगा। इसे डाउनलोड कर ले।
4. एसएमएस के जरिए रिजल्ट पाने के लिए अपने रोल नंबर के साथ (MBSE10S) टाइप करके 5676750 पर भेज दें। आपको एसएमएस पर ही रिजल्ट मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें-
संदेशखाली में महिलाओं ने TMC कार्यकर्ताओं को कैसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा-देखें VIDEO
VIDEO: तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की रैली में गाया पीएम मोदी के लिए गाना, आप भी सुनें