Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. साबुन के डिब्बों में छिपा कर रखी गई हेरोइन को पुलिस ने पकड़ा, 50 लाख से ज्यादा है कीमत

साबुन के डिब्बों में छिपा कर रखी गई हेरोइन को पुलिस ने पकड़ा, 50 लाख से ज्यादा है कीमत

मिजोरम पुलिस ने एक बार फिर से नशे की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। हेरोइन को साबुन के 156 डिब्बों में छिपाकर रखा था। अधिकारियों की मानें तो इस हेरोइन की कीमत 57 लाख रुपये है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 07, 2024 23:20 IST, Updated : Jun 07, 2024 23:23 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक फोटो।

मिजोरम में नशे के खिलाफ प्रशासन का अभियन लगातार जारी है। मिजोरम पुलिस ने जानकारी दी है कि बीते दो दिनों में प्रशासन द्वारा विभिन्न अभियानों में भारी मात्रा में हेरोइन एवं अवैध शराब जब्त की गई है। ताजा मामला आया है राज्य के चालबविया जंक्शन खानकावन जांच बिंदु से। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को चंफाई थाने के औचक निरीक्षक के दौरान अधिकारियों द्वारा एक कार को रोक कर उसमें छिपाकर रखी गई 1.9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।

साबुन के डिब्बों में हेरोइन

मिजोरम पुलिस ने बताया है कि जब्त किए गए हेरोइन की कीमत करीब 57 लाख रुपये है। आरोपियों ने हेरोइन को साबुन के 156 डिब्बों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने बताया कि कार के चालक 42 साल के लालनुनपुइया नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह राज्य के चंफाई जिले के जोखावथार का रहने वाला है। 

अन्य जगहों पर भी कार्रवाई

वहीं, दूसरी ओर एक अन्य अभियान में बुधवार को लुंगली जिले में विशेष शाखा ने 3.4 लाख रुपये मूल्य की 116 ग्राम हेरोइन जब्त की तथा 42 साल के फ्रांसिस लालरामथंगा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मिजोरम पुलिस ने बीयर के 66 डिब्बे (1620 कैन) और ‘सोजू’ के 23 डिब्बे (460 बोतल) जब्त कीं जिनकी कीमत 7.39 लाख रुपये की है। पुलिस के अनुसार, इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो आइजोल के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन बुखार का कहर, पिछले 24 घंटे में 64 सूअरों की मौत, आंकड़ा बढ़कर 1500 हुआ

मिजोरम की एक मात्र सीट पर किस दल को मिली जीत, यहां जानें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement