Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. मिजोरम के नए लोकायुक्त बने लालमलसावमा, राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने दिलाई शपथ

मिजोरम के नए लोकायुक्त बने लालमलसावमा, राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने दिलाई शपथ

सीनियर आईएएस अधिकारी लालमलसावमा मिजोरम के नए लोकायुक्त बनाए गए हैं। उन्हें राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: March 19, 2024 22:51 IST
लालमलसावमा- India TV Hindi
Image Source : X@DIPR_MIZORAM लालमलसावमा

आइजोलः मिजोरम के पूर्व मुख्य सचिव लालमलसावमा को राज्य का नया लोकायुक्त चीफ नियुक्त किया गया है। वह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सी लालसावता का स्थान लेंगे,जिन्हें 11 मार्च, 2019 को इस पद के लिए नियुक्त किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने सोमवार शाम राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान 66 वर्षीय लालमलसावमा को शपथ दिलाई। 

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी कर चुके हैं काम

सीनियर आईएएस अधिकारी लालमलसावमा नवंबर 2014 से फरवरी 2018 तक मिजोरम के मुख्य सचिव थे। उन्होंने मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रूप में भी काम किया है। 2005 में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

1983 बैच के अधिकारी हैं लालमलसावमा 

लालमलसावमा मूल रूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं। लालमलसावमा 1983 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने करियर दिल्ली, गोवा, मिजोरम में विभिन्न पदों पर काम किया है। अपने 35 साल के करियर के दौरान उन्होंने वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण और सामान्य प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। नौकरशाह लालमलसावमा ने 1996 से 2000 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय में निदेशक का पद संभाला था।

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए पांच घर ध्वस्त किए गए

 उधर, मंगलवार को दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए पांच घरों को ध्वस्त कर दिया गया। ज़ोबाक साउथ में स्थित इन घरों के मालिकों को पहले ही मुआवज़ा मिल चुका है और उन्हें कई बार खाली करने के लिए कहा गया था। हालांकि वे खाली नहीं कर रहे थे।

एक बयान में कहा गया है कि घरों को अर्थमूवर से ढहा दिया गया। इससे पहले, तवीपुई दक्षिण और थुआल्थु गांवों में भी पांच घर ढह गए थे। ज़ोबाक नॉर्थ और डॉन गांवों में एक-एक घर को बुधवार को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement