आइजोल:दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में म्यांमार के चिनलैंड डिफेंस फोर्स (सीडीएफ) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने शनिवार को तुइपांग रोड चौराहे पर नाका लगाया। इसमें कहा गया है कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को नाके पर रोका गया।
कारतूस और रेडियो सेट बरामद
असम राइफल्स ने बताया कि बाइक के साथ-साथ 12 गेज शॉटगन के 170 कारतूस, 14 रेडियो सेट और कुछ सामरिक सामाग्री जब्त की गई। बयान में बताया गया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पकड़ा गया व्यक्ति सीडीएफ से जुड़ा है और उसे भारत-म्यांमा सीमा से कारतूसों को लाने जाने का काम सौंपा गया था।
मिजोरम में बढ़ रही है शरणार्थियों की संख्या
बता दें कि मिजोरम में शरणार्थियों की लगातार बढ़ रही है। बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी इलाकों से कम से कम 65 और शरणार्थी रविवार को दक्षिणी मिजोरम के लांग्टलाई पहुंचे, जिससे अब तक उनकी कुल संख्या 1,433 हो गई है। लांग्टलाई के अधिकारियों ने कहा कि शरणार्थी रविवार तड़के करीब तीन बजे पास के माउटलांग गांव में कुछ देर रुकने के बाद जिले के वाथुआमपुई गांव में दाखिल हुए। शरणार्थियों में 38 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें बच्चे और बूढ़े और बीमार लोग शामिल हैं। इस तरह की 10 मई को भी 127 शरणार्थियों ने मिजोरम में प्रवेश किया और छह गांवों - ख्वामावी, ह्रुइतेजावल, हमावंगबू, बुंग्टलांग दक्षिण, वाथुआमपुई और चामदुर 'पी' में शरण ली।
इनपुट-भाषा