Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. म्यांमार के 47 शरणार्थी मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में घुसे, कई महिलाएं भी शामिल

म्यांमार के 47 शरणार्थी मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में घुसे, कई महिलाएं भी शामिल

म्यांमार के कम 47 शरणार्थी मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में घुस गए हैं। लोगों की उम्र करीब 30 साल के आस-पास है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 08, 2024 23:22 IST, Updated : May 08, 2024 23:23 IST
शरणार्थी
Image Source : FILE-ANI शरणार्थी

आइजोल: मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले के एक गांव में महिलाओं समेत कम से कम 47 शरणार्थी दाखिल हुए। ये शरणार्थी म्यांमार के चिन राज्य के पलेतवा टाउनशिप (जिला) से आए हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि पड़ोसी देश के सबसे बड़े जातीय सशस्त्र संगठन अराकन आर्मी (एए) आतंकवादी समूह द्वारा क्षेत्र में जबरन नए विद्रोहियों की भर्ती के बाद लगभग 30 वर्ष की आयु के युवा पलेतवा से भाग गए। पलेतवा चिन राज्य में स्थित है, रखाइन राज्य में स्थित एए आतंकवादी वहां भी सक्रिय रहे हैं। 

युवाओं को जबरन विद्रोही बनाया जा रहा

 द ताहान पोस्ट के अनुसार, एए कैडरों ने 19 अप्रैल को मिज़ा इलाके में युवाओं को भर्ती करने के अपने फैसले की घोषणा की। सशस्त्र विद्रोहियों के रूप में जबरन भर्ती होने से इनकार करते हुए युवा लोग क्षेत्र छोड़कर मिजोरम में प्रवेश कर गए। ताहान पोस्ट ने दक्षिणी मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले के सूत्रों के हवाले से कहा कि कुछ महिलाओं सहित लगभग 40 लोग 30 अप्रैल की दोपहर को ह्रुइतेज़ावल गांव पहुंचे, जबकि 1 मई को सात और महिलाएं गांव में दाखिल हुईं। उन सभी की उम्र लगभग 30 वर्ष है। लॉन्ग्टलाई जिला प्रशासन ने अभी तक पलेतवा से शरणार्थियों के नवीनतम प्रवेश की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

राज्य में म्यांमार के 34,282 शरणार्थी

राज्य के गृह विभाग द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के अनुसार, 29 अप्रैल तक कुल मिलाकर 34,282 म्यांमार शरणार्थी राज्य के 11 जिलों में शरण ले रहे हैं। रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 18,344 शरणार्थी राहत शिविरों के बाहर रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ मिलकर किराए के मकानों में रह रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement