आइजोल: मिजोरम के सभी 728 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत नल का पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। राज्य विधानसभा में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साल 2019 में घोषित जल जीवन मिशन का लक्ष्य देश के ग्रामीण इलाकों के सभी घरों में 2024 तक नलों के जरिए सुरक्षित व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।
एक सवाल के जवाब में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री प्रोफेसर लालनीलावमा ने कहा कि सभी 728 गांवों में इस योजना के तहत जल उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य के 728 में से 621 गांवों में यह योजना पूरी तरह जबकि 107 गांवों में आंशिक रूप से लागू की गई है।
मंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन समाप्त होने से पहले मार्च तक उन 107 गांवों के हर घर में नल से पानी उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें-