गैस वितरण के नए दौर में मिजोरम भी शामिल, लाइसेंस के लिए बोली लगाने की ये है आखिरी तारीख
29 Nov 2023, 7:53 PMमिजोरम को खुदरा सीएनजी और पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति के लिए आमंत्रित बोली के नए दौर में शामिल कर लिया है। गैस वितरण का लाइसेंस पाने के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है।