'मणिपुर में हिंसा के कारण मिजोरम में नशीली दवाओं की तस्करी बढ़ी', नारकोटिक्स मंत्री का दावा
05 Mar 2024, 11:07 PMमंत्री लालनघिंगलोवा ने मंगलवार को राज्य के भीतर नशीली दवाओं की तस्करी में चिंताजनक वृद्धि का खुलासा किया। इसके लिए उन्होंने पड़ोसी राज्य मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को जिम्मेदार ठहराया।