Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "तुझे भी तेरे बॉस के पास...", जीशान सिद्दीकी के बाद उनके करीबियों से भी की गई पैसे की डिमांड, बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य

"तुझे भी तेरे बॉस के पास...", जीशान सिद्दीकी के बाद उनके करीबियों से भी की गई पैसे की डिमांड, बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य

जीशान सिद्दीकी के बाद अब उनके करीबियों को भी एक्सटॉर्शन के लिए फोन आए। बाबा सिद्दीकी के परिवार के करीबी सदस्य ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Nov 06, 2024 12:34 IST, Updated : Nov 06, 2024 12:49 IST
जीशान सिद्दीकी
Image Source : PTI जीशान सिद्दीकी

जीशान सिद्दीकी के बाद अब उनके करीबियों को भी एक्सटॉर्शन के लिए फोन आए। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के परिवार के करीबी सदस्य ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें एक्सटॉर्शन  के लिए फोन आ रहे हैं। 

5 करोड़ तैयार रखने को कहा

फोन करने वाले शख्स ने 5 करोड़ की मांग की और खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में इकबाल नाम के एक शख्स ने मामला दर्ज कराया है, जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चश्मदीद भी हैं। इकबाल ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा गया कि 5 करोड़ तैयार रखना, वरना तुझे भी तेरे बॉस के पास पहुंचा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल

जीशान सिद्दीकी को भी धमकी भरा कॉल बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था। फोन पर शख्स ने अभिनेता सलमान खान और विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी। पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, जब मामले की जांच की गई तो कॉल करने वाला शख्स नोएडा का निकला। मुंबई पुलिस ने नोएडा से उसे गिरफ्तार किया।

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 26 अक्टूबर को 15वें आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। उसका नाम सुजीश सुशील सिंह है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एंगल से भी जांच चल रही है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान से नजदीकी के कारण भी बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ हो सकता है। हालांकि, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, इसलिए उनकी हत्या की गई। 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में नाबालिग की हत्या, पेट पर कई बार चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

गुरुग्राम के फेमस प्लेस्कूल में मासूम से छेड़छाड़, जांच के लिए SIT गठित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement