Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. हैदराबाद से दिल्ली आ रही ट्रेन में युवक की हत्या, चार लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, सामने आई वजह

हैदराबाद से दिल्ली आ रही ट्रेन में युवक की हत्या, चार लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, सामने आई वजह

नागपुर में एक युवक की चलती हुई ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रेलवे पुलिस ने हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 02, 2025 13:53 IST, Updated : Jan 02, 2025 14:05 IST
चलती ट्रेन में युवक को पीट-पीटकर मार डाला
Image Source : INDIA TV चलती ट्रेन में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में चलती ट्रेन में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यह वारदात दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हुई, जो हैदराबाद से दिल्ली जा रही थी। तभी नागपुर में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। नागपुर रेलवे पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

चोरी का विरोध करने पर मार डाला

जानकारी के अनुसार, मोबाइल और 1700 रुपये चोरी कर 4 युवको ने चलती ट्रेन में यात्री की हत्या कर दी। यात्री ने मोबाइल चोरो का विरोध किया तो चोरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने युवक को इतना मारा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 30 साल के शशांक रामसिंह राज के रूप में की गई है। 

जब चोरों ने युवक का मोबाइल फोन और पैसे चुरा लिया तो दोनो के बीच विवाद हो गया। ट्रेन की जनरल बोगी में मौजूद चार युवकों ने 30 वर्ष के शशांक रामसिंह राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

रेलवे पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहमद फैयाज ,सय्यद समीर, मोहमद अमात और मोहमद खैसर बताए जा रहे हैं। ये सभी हैदराबाद के रहने वाले हैं और दिल्ली जा रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन जब नागपुर से गुजर रही थी तभी ट्रेन में हंगामा हुआ और हंगामा इतना बढ़ा की चार युवकों ने शशांक रामसिंह राज को हाथ और लात से मरना शुरू किया। चार लोगों ने इस कदर शशांक को पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement