Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में छाया योगी का मैजिक, 18 के लिए किया प्रचार 17 जीते; पोस्टर पर लिखा- 'स्ट्राइक रेट 95%'

महाराष्ट्र में छाया योगी का मैजिक, 18 के लिए किया प्रचार 17 जीते; पोस्टर पर लिखा- 'स्ट्राइक रेट 95%'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनान के नतीजे सामने आ गए हैं। यहां महायुति को जनता ने बहुमत दिया है। हालांकि इसका श्रेय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी दिया जा रहा है। महाराष्ट्र में सीएम योगी को लेकर एक पर फिर से पोस्टर लगाए गए हैं, जिनपर उनका स्ट्राइक रेट 95 प्रतिशत लिखा हुआ है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published on: November 25, 2024 11:31 IST
सीएम योगी के लिए महाराष्ट्र में लगे पोस्टर।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएम योगी के लिए महाराष्ट्र में लगे पोस्टर।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, जिसके बाद शनिवार को चुनाव के नतीजे भी घोषित किए गए। चुनाव परिणाम के अनुसार महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। वहीं अब राज्य में सरकार बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है। हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्तमान उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र की बागडोर अपने हाथों में ले सकते हैं, क्योंकि मतदान में 132 से अधिक सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा ने महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया है। इस जीत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी अहम रोल रहा है।

भाजपा ने उतारे 40 स्टार प्रचारक

इस बीच, महायुति नेताओं और कार्यकर्ताओं का संयुक्त राजनीतिक प्रचार भी चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट भी जारी की थी। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सहित कई बड़े चेहरों को भाजपा ने अपना स्टार प्रचारक बनाया था। इन 40 नामों में से सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई है तो वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं।

सीएम योगी का चला मैजिक

विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किए गए परिणामों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने 18 भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से 17 की जीत हुई। एकमात्र भाजपा उम्मीदवार विजय अग्रवाल को अकोला पश्चिम विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। विजय अग्रवाल को कांग्रेस के साजिद खान ने महज एक हजार वोटों के अंतर से हराया था। इस तरह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लिए 95% स्ट्राइक रेट मिला है।

स्ट्राइक रेट 95 प्रतिशत

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायुति गठबंधन के सहयोगियों दलों के 5 उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार किया, जिससे उनके द्वारा समर्थित महायुति उम्मीदवारों की कुल संख्या 23 हो गई, इनमें से 20 ने जीत हासिल की। इन 20 प्रत्याशियों में से 17 भाजपा उम्मीदवार हैं। वहीं तीन असफल उम्मीदवारों में शिवसेना के दो और भाजपा का एक उम्मीदवार शामिल है। कुल मिलाकर, महायुति उम्मीदवारों के लिए योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 87% है, जबकि अकेले बीजेपी के लिए उनका स्ट्राइक रेट 95% है।

महाराष्ट्र में लगे पोस्टर

महाराष्ट्र में सीएम योगी के स्ट्राइक रेट को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर सबसे ऊपर चुनाव के दौरान चर्चा में रहा 'बटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं' का नारा लिखा है। इसके बाद '4 दिन, 11 जनसभा, 18 प्रत्याशियों का प्रचार, 17 प्रत्याशियों की जीत' और 'स्ट्राइक रेट- 95%' लिखा हुआ है। इस पोस्टर को महाराष्ट्र में विश्वबंधु राय नाम के किसी कार्यकर्ता ने लगाया है, जिसमें सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 95 प्रतिशत होने का दावा किया गया है। (एजेंसी इनपुट के साथ) 

यह भी पढ़ें- 

अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन, एक सीएम-दो डिप्टी सीएम पर बन सकती है बात; दिल्ली में बैठक आज

आगे चोर पीछे दूल्हा, माला से एक नोट चुराने पर बना स्पाइडरमैन; फिर दे दना दन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement